बलौदा बाजार

गुरु घासीदास जयंती समारोह में शिवरतन हुए शामिल
23-Dec-2025 3:48 PM
गुरु घासीदास जयंती समारोह में शिवरतन हुए शामिल

मन्दिर और जैतखाम की पूजा-अर्चना कर विस की खुशहाली और समृद्ध की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसवानी, पौसरी, बिटकुली, कलमीडीह में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए भाजपा वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा। शिवरतन शर्मा ने बाबा गुरु घासीदास मन्दिर एवं जैतखाम में पूजा अर्चना कर राज्य एवं विधानसभा की खुशहाली एवम समृद्धि के लिए बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।

    शिवरतन शर्मा के कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर पंथी नृत्य के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया।

   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा कि बाबा के बताए सत्य के रास्ते पर चलकर छत्तीसगढ़ सरकार हमारे पुरखो और महापुरुषों के खुशहाल छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करेगी।

 उन्होंने गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवम शुभकामनाये देते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश आज के संदर्भ में और ज्यादा प्रसंगिक है।बाबा ने उस समय के समाज मे प्रचलित ऊँच नीच ,भेदभाव, छुआछूत का प्रबल विरोध किया। मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। शिवरतन शर्मा ने कहा कि आपसी मतभेद से नही बल्कि सामाजिक समरसता से ही समाज एवं देश का विकास होता है।

      शिवरतन शर्मा ने बताया -पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी का अमर संदेश ‘मनखे-मनखे एक समान’ और ‘सतनाम’ मानव जीवन को सही दिशा देने वाला प्रकाश है, जो करुणा, समानता और सामाजिक समरसता के मूल्यों को निरंतर सुदृढ़ करता है।   उनके विचार समाज को जोडऩे की चेतना देते हैं और हमें न्याय, सद्भाव तथा मानवीय गरिमा के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। उक्त कार्यक्रमो में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट