बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 नवंबर। आज सुबह थाना भाटापारा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम कोलिहा में माध्यमिक स्कूल के सामने बाजार चौक पर एक गौवंश मृत पाया गया। पुलिस के अनुसार, गौवंश के पिछले हिस्से पर धारदार हथियार जैसे घाव दिखाई दिए हैं।
सूचना मिलने पर थाना भाटापारा ग्रामीण का पुलिस दल मौके पर पहुंचा और प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि जांच कार्यवाही के बाद मृत गौवंश को दफनाया गया। मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना जारी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन बलौदाबाजार ने नागरिकों से अपील की है कि मामले को लेकर किसी अफवाह या भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर कोई भडक़ाऊ पोस्ट या संदेश साझा न करें। प्रशासन ने कहा है कि जांच में पुलिस का सहयोग करें।


