बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 नवंबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर उपस्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले नेत्र रोगियों की लाइन लिस्टिंग, जांच एवं उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
प्रगति रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक जिले में 1639 मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए हैं। शेष अवधि में सभी विकासखंडों को 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। स्कूली बच्चों के नेत्र स्क्रीनिंग कार्य को नवंबर तक पूर्ण करने कहा गया। जिले में अब तक 757 बच्चों एवं 943 वृद्धजनों को चश्मा वितरण किया जा चुका है।
बैठक में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में साप्ताहिक नेत्र क्लीनिक का नियमित आयोजन तथा डायबिटिक व हाइपरटेंसिव मरीजों की रेटीनोपैथी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। कॉर्नियल दृष्टिहीनता मुक्त राज्य योजना के तहत इस वर्ष जिले में 2 नेत्रदान प्राप्त हुए जिनकी संख्या बढ़ाने के लिए जनजागरूकता के प्रसार हेतु भी कहा गया । उन्होंने सीएचसी- पीएचसी में आने वाले मरीजों की टोनोमीटर से अनिवार्य जांच तथा 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की ग्लूकोमा स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। नेत्र सहायक अधिकारियों को ग्लूकोमा, चाइल्डहुड ब्लाइंडनेस, लो विजन आदि रोगों की जानकारी भी प्रदान की गई। बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए विकासखंड भाटापारा के नेत्र सहायक अधिकारी किस्मत गुलेरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया।


