बलौदा बाजार

आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक
23-Nov-2025 7:48 PM
आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे शिक्षक

सुप्रीम कोर्ट का आदेश है-डीईओ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 नवंबर।
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में सभी विद्यालयों के प्राचार्य और संस्था प्रमुखों को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित दिया गया है कि वे स्कूल परिसर और आसपास भडक़ाने वाले आवारा कुत्तों पर विशेष निगरानी रखें।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में राज्य सरकार ने निर्देशित जारी किए हैं। यह निश्चित सुनिश्चित करना आवश्यक है कि किसी भी परिस्थिति में कुत्ते स्कूल कैंपस या मध्यान भोजन स्थल पर प्रवेश न कर सकें। सभी स्कूलों में इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। अप्रिय घटनाओं को रोकने या तैयारी की गई हैं। सोमवार से आदेश प्रभावित हो जाएंगे। इस आदेश के आते ही शिक्षा जगत में प्रतिक्रियाओं और नाराजगी का दौर शुरू हो गया हैं। शिक्षकों की परेशानी है कि वे पहले से ही विभिन्न गैर शैक्षणिक जिम्मेदारी उठा रहे हैं अब उन्हें कुत्तों की गतिविधियों पर भी नजर रखना हैं। शिक्षकों को वर्षों से पढ़ाई के अलावा सर्वे, गणना, जनगणना योजनाओं का डाटा संलग्न, पोषण आहार निरीक्षण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न सरकारी पोर्टलो में डाटा अपलोड जैसे कार्यों में लगाया जा रहा हैं। अब इन जिम्मेदारियों सूची में (कुत्तों की निगरानी) भी शामिल हो गई हैं। स्कूल में प्राचार्य या संस्था प्रमुख नोडल अधिकारी के रूप में विद्यालय परिसर अथवा उसके आसपास दिखने वाले हमारा कुत्तों की जानकारी तुरंत पंचायत जनपद, पंचायत नगर पंचायत, या नगर निगम के डाक कैचर नोडल अधिकारियों को भेजेंगे।

स्थानीय निकायों के सहयोग से स्कूल परिसर में आवारा कुत्तों के प्रवेश को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। यदि किसी विद्यार्थी को कुत्ता काट लेता है तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की जिम्मेदारी भी स्कूल प्रशासन पर ही रहेगी।

प्रतिदिन पोर्टल पर भी भेजनी होगी रिपोर्ट
आदेश लागू होने के बाद स्कूलों की जिम्मेदारियां और बढ़ जाएगी। शिक्षकों को रोजाना अपने परिसर की सुरक्षा जांच कर कुत्तों की गतिविधियों की जानकारी सरकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। इसके अलावा स्थानीय स्कूलों स्थानीय निकायों के साथ लगातार सामान्य में स्थापित कर आवारा कुत्तों को पकडऩे और रोकथाम की कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।


अन्य पोस्ट