बलौदा बाजार

ठेकेदारों कर रहे मालवाहक वाहनों में सीमेंट संयंत्र के मजदूरों का परिवहन
23-Nov-2025 7:46 PM
ठेकेदारों कर रहे मालवाहक वाहनों में सीमेंट संयंत्र के मजदूरों का परिवहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 नवंबर।
क्षेत्र के कई सीमेंट संयंत्रों में ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों को मालवाहक वाहनों में बैठाकर लाया-ले जाया जा रहा है। इस संबंध में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और संभावित खतरे को लेकर श्रमिकों तथा क्षेत्रवासियों द्वारा चिंता व्यक्त की जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे के बीच, तथा रात्रि ड्यूटी के बाद मालवाहक वाहनों में श्रमिकों को परिवहन करते वाहन सडक़ों पर देखे जा सकते हैं। इन मार्गों पर सीमेंट संयंत्रों के वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। बलौदाबाजार-सिमगा मार्ग की खराब स्थिति के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस मार्ग पर प्रत्येक माह गंभीर दुर्घटनाओं की घटनाएँ सामने आती हैं।

लापरवाही और कार्रवाई
के अभाव के आरोप

क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चालकों पर कार्रवाई की जाती है और परिवहन विभाग भी उडऩदस्ते के माध्यम से जाँच करता है, परंतु श्रमिकों को मालवाहक वाहनों में ले जाए जाने की शिकायतों पर अपेक्षित कार्रवाई दिखाई नहीं देती। कुछ स्थानीय लोगों ने इस स्थिति को लेकर विभागों पर लापरवाही और कार्रवाई के अभाव के आरोप लगाए हैं।
इस विषय में पुलिस या परिवहन विभाग की आधिकारिक प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है। संयंत्रों के अंदर सुरक्षा मानकों का पालन, बाहर परिवहन व्यवस्था पर निगरानी का अभाव श्रमिकों ने बताया कि संयंत्र परिसर के भीतर सुरक्षा मानकों का पालन करवाया जाता है, परंतु संयंत्र परिसर के बाहर श्रमिकों के परिवहन के लिए उपयोग किए जा रहे वाहनों पर समान मानकों का पालन सुनिश्चित नहीं किया जाता। श्रमिकों का कहना है कि मालवाहक वाहनों में यात्रा के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

पूर्व में हुए हादसे
स्थानीय अभिलेखों और ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार- लगभग दो वर्ष पूर्व ग्राम खमरिया (भाटापारा) के पास मालवाहक वाहन से जुड़े एक हादसे में 12 लोगों की मृत्यु हुई थी।
 रायपुर मार्ग स्थित गौड़ा पुलिया और अन्य स्थानों पर मालवाहक वाहनों के पलटने की घटनाओं में भी कई लोगों की जान गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रमिकों के परिवहन के लिए सुरक्षित साधनों का उपयोग सुनिश्चित करने हेतु संयंत्र प्रबंधन से चर्चा की जानी चाहिए और आवश्यक होने पर कार्रवाई की जाए। क्षेत्रवासियों का मत है कि मालवाहक वाहनों में श्रमिकों के परिवहन पर रोक लगाने के उपाय किए जाएँ, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


अन्य पोस्ट