बलौदा बाजार

कानून सर्वोपरि, कोई भी कानून से ऊपर नहीं-मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा
23-Nov-2025 7:33 PM
कानून सर्वोपरि, कोई भी कानून से ऊपर नहीं-मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 नवंबर।
जिला अभिभाषक संघ बलौदाबाजार के आयोजन में शामिल हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने कहा कि देश में कानून सर्वोपरि है और कोई भी व्यक्ति, संस्था या पद कानून से ऊपर नहीं है।

उन्होंने कहा कि विधि का शासन सुनिश्चित करता है कि समाज के कमजोर वर्ग, महिलाएं, बच्चे, पीडि़त, विचाराधीन बंदी और आम नागरिक को समान न्याय मिले। उनके अनुसार अधिवक्ता न्याय व्यवस्था का प्रमुख स्तंभ है और न्याय की प्रक्रिया प्राय: अधिवक्ता से ही प्रारंभ होती है।

कार्यक्रम में न्यायमूर्ति रजनी दुबे, न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडेय और न्यायमूर्ति बी.डी. गुरु भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी सेमिनार को संबोधित किया। जिला न्यायालय परिसर में ‘विधि का शासन - न्याय की आधारशिला’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला अभिभाषक संघ ने किया। मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सेमिनार में अधिवक्ता दिनेश तिवारी और गौरवी मिश्रा ने वक्ता के रूप में अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण ठाकुर बी.पी. सिंह ने दिया, मंच संचालन संघ के सचिव गणेश शंकर साहू ने किया और आभार अध्यक्ष मो. शारिक खान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्काउट-गाइड बैंड दल ने प्रस्तुतियाँ दीं। सुर ओ चंदम संगीत अकादमी द्वारा सरस्वती वंदना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संघ के पदाधिकारियों और विभिन्न तहसीलों—बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, कसडोल और पलारी—के अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में उच्च न्यायालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार जनरल रजनीश श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, वनमंडलाधिकारी धम्मशील गणवीर सहित न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी तथा अधिवक्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट