बलौदा बाजार

एसआईआर: बलौदाबाजार में 9 लाख 40 हजार से अधिक फॉर्म बांटे जा चुके
22-Nov-2025 7:27 PM
एसआईआर: बलौदाबाजार में 9 लाख 40 हजार से अधिक फॉर्म बांटे जा चुके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 नवंबर। अभी मतदाता सूची की गहन पुनरीक्षण चल रहा है, इसमें सबसे ज्यादा परेशानी बहू को हो रही है। एसआईआर नियमों के अनुसार जिन लोगों का नाम 2003 के मतगणना सूची में नहीं है उन्हें अपने माता-पिता की जानकारी देना अनिवार्य है, इसमें सबसे इसमें दूसरे जिले या अन्य राज्य से आई बहू को अपने मायके से 2003 की मतदाता सूची,माता-पिता की वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड मांगने की मजबूरी है।

बीएलओ बताते हैं कि कई परिवारों का नाम 2003 की सूची में नहीं मिलता, जिससे गणना पत्र भरने में मुश्किल हो रही हैं। बीएलओ नीतू शर्मा के अनुसार ग्रामीण कृषि कार्यों में व्यस्त होने से घरों पर लोग मिलना भी कठिन हो रहा हैं।

जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर 2025) के साथ-साथ ही ईएफ वितरण और डिजिटाइजेशन की समीक्षा भी जारी हैं। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जिले के 995 मतदान केंद्रों के लिए 949277 मतदाताओं की सूची दर्ज है, जिसमें से 940533 फार्म वितरित किए जा चुके हैं। यह 99.08 प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। इसी के साथ 4 नवंबर से शुरू एसआईआर 2025 प्रक्रिया 4 दिसंबर तक जारी रहेगी इसके लिए 2500 से अधिक बीएलओ व कर्मचारी घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित कर रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में फॉर्म तो दिए गए, लेकिन भरवाने कोई नहीं आ रहा

एसआईआर प्रक्रिया के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की गलतफहमियां फैल रही हैं। अफवाह है कि यदि 4 दिसंबर तक फॉर्म नहीं भरे गए तो राशन से नाम काटेंगे उचित मूल्य दुकान से चावल मिलना बंद होगा। वृद्धावस्था पेंशन, महतारी वंदन योजना की किस्त रोक दी जाएगी। इन अफवाहों से महिलाएं खास तौर पर परेशान हैं।

 कई का कहना है की फॉर्म तो मिल गए लेकिन उन्हें भरने की सही जानकारी कोई नहीं दे रहा। ग्राम लटुवा की देवकी वर्मा बताती है कहते हैं फॉर्म नहीं भरेंगे तो नाम काट देंगे पेंशन भी बंद हो जाएगी। पर फॉर्म भरवाने कोई नहीं आता।

बीएलओ एप का सर्वर धीमा, डिजिटाइजेशन पर असर

देश भर में प्रक्रिया एक साथ चलने से बीएलओ एप की सर्वर समस्या बढ़ रही हैं जिससे फॉर्म अपडेट और डिजिटलाइजेशन में देरी हो रही हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीएलओ द्वारा फार्म वितरण भरे हुए फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री और अपडेटशन की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। जहां अपलोड की गति धीमी है वहां विशेष फोकस रखना को कहा गया हैं। पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को बीएलओ की तकनीकी मदद में लगाया गया हैं।

4 दिसंबर तक कार्य निपटने का दावा

उपजिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेता मंडावी ने बताया कि जिले में एसआईआर का कार्य प्रतिदिन जारी है और अब तक करीब 97 फीसदी फार्म वितरण पूरा किया जा चुका हैं। सरवर की समस्या राष्ट्रीय स्तर पर कार्य एक साथ होने के कारण ही कारण है जिसका सुधार चल रहा हैं। उन्होंने दावा किया कि 4 दिसंबर तक पूरा कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

कुछ गांव में फॉर्म नहीं पहुंचे, शिकायतें बढ़ी

हालांकि, अधिकारी प्रक्रिया सुचारु होने का दावा करते हैं, पर कई गांव में लोग बताते हैं कि उन्हें अभी तक फॉर्म नहीं मिले हैं। कुछ बीएलओ फॉर्म देकर वापस संपर्क नहीं करते, जिससे ग्रामीण भ्रमित व परेशान हैं।

कुल मिलाकर एसआईआर की रफ्तार तेज हैं लेकिन तकनीकी दिक्कतें दस्तावेज संबंधित चुनौतियां और अफवाहों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चिंता बढ़ा दी हैं।


अन्य पोस्ट