बलौदा बाजार
भाटापारा, 21 नवंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बलौदाबाजार भाटापारा राष्ट्रीय जम्बूरी में जिले के 20 स्काउट गाइड एवं प्रभारी शामिल होंगे। डायमंड जुबली एवं 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ उत्तर प्रदेश में 23 से 29 नवम्बर तक आयोजित है। इसी परिपेक्ष्य में इंदरजीत सिंग खालसा राज्य मुख्य आयुक्त जितेंद्र कुमार साहू राज्य सचिव के निर्देश अनुसार जम्बूरी पूर्वाभ्यास दिनांक 18 से 20 नवम्बर 2025 तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झांकी अभनपुर रायपुर में आयोजित किया गया है। जिसमे डॉ. संजय गुहे जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट के निर्देश में जिले बलौदा बाजार भाटापारा की शालाओं से कुल 20 का दल 11 स्काउट/रोवर 7 गाइड/रेंजर 2 जिला प्रभारी नेहा उपाध्याय जिला संगठन आयुक्त गाइड ईश्वर प्रसाद साहू के नेतृत्व में शामिल होने रवाना हुए। जिले के स्काउट गाइड रोवर रेंजर उक्त राष्ट्रीय स्तर जम्बूरी में लोक गीत लोक नृत्य फिजिकल डिस्प्ले फ़ूड प्लाजा सिकलोरामा मार्च पास्ट झांकी प्रदर्शनीय रंगोली फैंसी ड्रेस इत्यादि प्रतियोगिता में प्रतिभगिता करेंगे।
डॉ अजय राव जिला मुख्य आयुक्त ने शुभ मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ के भाग ले कर जिला तथा छत्तीसगढ़ महतारी का नाम रोशन करने प्रेरित किया।
जिला बलौदा बाजार भाटापारा के कार्यवाहक अध्यक्ष रामाधार पटेल ,जिला कोसाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, जिला आयुक गाइड वंदना तिवारी, जिला संघ के सदस्य नरेश केशवानी,वरिष्ट लीडर ट्रेनर स्काउटर खोडस राम कश्यप जिला संगठन आयुक्त सूरज कसार स्थानीय संघ बलौदा बाजार भाटापारा के सभी पदाधिकारी अधिकारी सहित शुभकामनाएं दी।


