बलौदा बाजार

एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक
20-Nov-2025 3:24 PM
एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 नवंबर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अपराध समीक्षा बैठक ली, जिसमें समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का एजेंडावार लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों, धारा 173(8) भादवि के मामलों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में भावना गुप्ता द्वारा सर्वप्रथम नए गुंडा एवं नए निगरानी बदमाश के प्रकरण खोलने हेतु निर्देशित किया तथा साथ ही उन्होंने उनकी लगातार एवं नियमित अंतराल में चेकिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके अलावा जिलाबदर के प्रकरण तैयार कर अविलंब कार्यालय भेजने हेतु भी हिदायत दी गई।

बैठक के दौरान थाना चौकी में वर्ष 2023,2024 एवं 2025 में लंबित अपराधों का निकाल करने हेतु निर्देश देते हुए बारी-बारी से हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण आदि जैसे गंभीर अपराधों की विवेचना पूर्ण कर सभी का इस वर्ष के अंत तक निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑनलाइन पोर्टल जैसे मेडलीपार, त्रिनयन, ई साक्ष्य, आईआईएफ 05,06 आदि सीसीटीएनएस के अंतर्गत संचालित समस्त पोर्टल में शत प्रतिशत एंट्री करने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अंवैधानिक कार्यों में लिप्त तथा शांति व्यवस्था बाधित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने हेतु हिदायत दिया गया। इसके साथ ही साइबर पुलिस पोर्टल एवं एनसीआरबी से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के तहत तत्काल निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

भावना गुप्ता द्वारा जिले में घटित विभिन्न सडक़ दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए, प्रभारी यातायात को सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु और अधिक कारगर उपाय करने हेतु निर्देशित करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन के कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम चरोटी में घटित तेजस्विनी पटेल हत्याकांड एवं थाना पलारी क्षेत्र अंतर्गत लूट एवं चाकूबाजी के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। समीक्षा बैठक में अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तारेश साहू एसडीओपी भाटापारा, निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार, राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, तुलसी लेकाम उप पुलिस अधीक्षक, सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय उप पुलिस अधीक्षक अजाक, समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट