बलौदा बाजार

वार्डों में विकास कार्यों का नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
20-Nov-2025 3:22 PM
वार्डों में विकास कार्यों का नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 20 नवंबर। नगर पालिका भाटापारा के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्डों में महत्वपूर्ण विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम हुए।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाटापारा शहर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हमारा सर्वोच्च लक्ष्य है। इन निर्माण कार्यों के माध्यम से हम नागरिकों को बेहतर, सुरक्षित और आधुनिक शहरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर वार्डों में नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबडिय़ा,पूर्व जिलामहामंत्री राकेश तिवारी सभापति गोविंद पटेल,मनीष मिश्रा कुंजराम कोशले सतीश तलरेजा पार्षद नंदु वैष्णव,श्रेणिक गोलछा सतीश साहू गेन्दू साहू देवेंद्र साहू बंटी टंडन चंद्रकांत खूंटे नरेंद्र यदु ब्यास यदु  बोहरा जी संतोष अग्रवाल लड्डू सोनी नीरज जायसवाल अजित निषाद विशु गोहिया नरेश शर्मा  डॉ सोनी, लाला साहू रवि पांडेय किशन यदु  सुशील वर्मा रज्जु साहू, हारून राजू वर्मा, सुखदेव यदु, आयेशा खान, तनुजा धृतलहरे, मधु सोनी रागिनी डोडे,नीरा साहू एवं समस्त वार्डवासी मौजूद रहे।

 

निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में विष्णु गोहिया  के घर से मेन रोड, मेन रोड से बल्ला पटेल के घर तक तथा चमारू रजक के घर से नरेश ध्रुव के घर तक 14.72 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।  इसी क्रम में रामसागर वार्ड में बिहारी यदु के घर से हनुमान मंदिर तक प्रस्तावित सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। संत कंवरराम वार्ड में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया गया।  शंकर वार्ड में  जाबिर हुसेन के घर से राजेन्द्र ठाकुर के घर तक  2.72 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सी.सी. सडक़ निर्माण कार्य।

 


अन्य पोस्ट