बलौदा बाजार
डीएवी टिकुलिया में फन फिएस्टा और प्रदर्शनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 नवंबर। डीएवी टिकुलिया में अध्यनरत विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज के इस फन फेयर और एग्जीबिशन , कल्चरल इवेंट , आर्ट गैलरी, रंगोली , संगीत रैंप वॉक में उनकी सहभागिता से इसका अंदाज लगाया जा सकता है। उक्त बातें क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने डीएवी टिकुलिया में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने वक्तव्य में कही,इस दौरान उन्होंने स्कूल में 6 नग कंप्यूटर देने की घोषणा की।
विधायक इंद्र साव ने आगे कहा कि यहां के शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की प्रतिभा का अनुमान लगाया जा सकता है कि आज यहां हो रहे फन फेयर और एग्जिबिशन में शत-प्रतिशत छात्र इसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा को सामने ला रहे है।
उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभाएं छुपी रहती है उनमें असीम संभावनाएं रहती है लेकिन बच्चे संकोच वश उसे बाहर नहीं ला पाते,जिससे वे इस क्षेत्र में धीरे धीरे पिछडऩे लग जाते है,उन्हें यहां आकर इस बात की खुशी हो रही है कि इस संस्था के प्रमुख एस के सिंह लगातार अपने शिक्षकों के साथ मेहनत कर इस आयोजन में सभी बच्चों को पार्टिसिपेट कराया है,उनकी यह मेहनत निश्चित रूप से भविष्य में कोई नया अध्याय रचेगी।
विधायक श्री साव ने फन फेयर और एग्जिबिशन की प्रशंसा करते हुए डीएवी विद्यार्थियों के लिए 6 कंप्यूटर देने की घोषणा की।
विदित हो कि डीएवी टिकुलिया भाटापारा जो विद्यार्थियों में शिक्षा, संस्कार, समर्पण और सफलता के दीप को लगातार 9 वर्षों से प्रज्वलित कर रहा है । विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ वैदिक शिक्षा, आधुनिक शिक्षा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, व्यावसायिक कौशल, रचनात्मक और कलात्मक कौशलों के साथ पूर्णता छात्र केंद्रित शिक्षा के लिए विख्यात है। इसी का एक उदाहरण बाल दिवस के अवसर पर देखने को मिला, जहां विद्यार्थी ने आधुनिक शिक्षा के साथ, व्यवसायिक और कौशल आधारित फन फिएस्टा और एग्जिबिशन का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के साथ मुख्य अतिथि इंद्र साव विधायक के द्वारा किया गया। इस दौरान संस्था प्रमुख एस के सिंह, प्रीति ताम्हणे प्रिंसिपल मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल , थॉमस एंटो प्रिंसिपल आधारशिला भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ व रजत महोत्सव, छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति को प्रदर्शित लोक नृत्य कक्षा नवी के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया, कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा पहाड़ी डांस, व बाल दिवस फन डांस प्रस्तुत किया गया। कक्षा चौथी व पांचवी के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं को प्रदर्शित योगा डांस प्रस्तुत किया गया ।
विद्यार्थियों की इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने वहां उपस्थित पालकगणो का मन मोह लिया ।
विद्यार्थियों ने भारत की अनेकता में एकता, सांस्कृतिक विविधता को प्रस्तुत रैंप वॉक विभिन्न रंग बिरंगी पोशाकों में प्रस्तुत किया , जो कार्यक्रम की शोभा को और मनमोहक बना दिया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों की सराहना करते हुए डीएवी के संस्था प्रमुख एस के सिंह ने कहा कि यहां के विद्यार्थी लगातार 6-7 वर्षों से साइंस एंड इंस्पायर अवार्ड में चयनित होते आ रहे हैं ।
डीएवी के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सत प्रतिशत भागीदारी फूडइंस्टॉल, प्रदर्शनी, वह कल्चरल इवेंट में है । विद्यार्थियों में अनुशासन, संस्कार, अच्छे चरित्र के निर्माण में समस्त पालक गणो की समान भागीदारी रहती है।


