बलौदा बाजार

बछड़े पर हमले के विरोध में भाटापारा बंद रहा कारोबारियों का समर्थन, आरोपी गिरफ्तार
15-Nov-2025 9:42 PM
बछड़े पर हमले के विरोध में भाटापारा बंद रहा कारोबारियों का समर्थन, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 नवंबर। शहर के हटरी बाजार क्षेत्र में गुरुवार रात एक बछड़े को चाकू से घायल किए जाने की घटना के बाद शुक्रवार सुबह कई व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। घटना की जानकारी मिलते ही गौसेवकों और कुछ संगठनों ने भाटापारा बंद का आह्वान किया, जिसे कई व्यापारियों ने समर्थन दिया। घटना को लेकर लोग शुक्रवार सुबह भाटापारा शहर थाना पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस के अनुसार, 13 नवंबर की रात करीब 9 बजे बछड़े को घायल किए जाने की सूचना मिलने पर मामला दर्ज किया गया।

थाना भाटापारा शहर पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने कहा कि घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 325 (बीएनएस) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने चाकू चलाने की बात स्वीकार की है और कहा कि यह कृत्य उसने नशे की स्थिति में किया था। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

बछड़ा उपचाराधीन-गौसेवकों की सहायता से बछड़े को प्राथमिक उपचार दिलवाकर गौशाला भेजा गया। पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार बछड़ा उपचाराधीन है और उसकी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

हटरी बाजार में मांस दुकानों को स्थानांतरित करने की मांग

घटना के बाद कुछ संगठनों ने हटरी बाजार और सब्जी मंडी क्षेत्र में संचालित मांस दुकानों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी है।

पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले पर निगरानी रखी जा रही है और शहर में शांति बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है।


अन्य पोस्ट