बलौदा बाजार

उपार्जन केंद्रों में पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुरू
15-Nov-2025 8:38 PM
उपार्जन केंद्रों में पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुरू

किसानों का माला पहनाकर किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 नवम्बर।
जिले में आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हुई। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने उपार्जन केन्द्र में तौल मशीन एवं बाट की पूजा-अर्चना एवं उपस्थित किसानों को माला पहनाकर सम्मानित किया। धान खरीदी शुरू होने से जिले के किसानों में उत्साह का माहौल है।
धान खरीदी के पहले दिन कुल 79 टोकन कटे हैं, जिससे 3019 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी । टोकन के अनुसार किसान उपार्जन केंद्रों में अपना धान बेचने पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी 129 समितियों एवं 166 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी हेतु व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किया गया है। पेयजल, शेड, शिकायत पेटी आदि व्यवस्थाए की गई है।कलेक्टर दीपक सोनी ने अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर को धान खरीदी की तैयारी के सम्बन्ध में उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। 


अन्य पोस्ट