बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 नवंबर। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न आंगनबाड़ी सेंटर में बच्चों के संग बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने आंगनबाड़ी में सीखी गयी गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
अल्ट्राटेक रावन सीएसआर ने कार्यक्षेत्र के 30 आंगनबाड़ी सेन्टर में से 23 आंगनबाड़ी सेन्टर को मॉडल आंगनबाड़ी सेन्टर में परिवर्तित करने हेतु भवन का नवीनीकरण पेन्टिंग, दिवाल लेखन, चित्रों की पेन्टिंग तथा सहयोग सामाग्री का वितरण किया है तथा सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में आंगनबाड़ी सेन्टर को सुदृढ करने में संयंत्र अपनी भूमिका निभाएगा तथा सभी से आग्रह किया कि आंगनबाड़ी के सेवाओं का भरपूर लाभ उठाए।
शासन द्वारा भी अल्ट्राटेक रावन सीएसआर के गतिविधियों को सराहा गया है। बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान निकटवर्ती ग्रामों के कुल 13 आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम तथा खेलकूद आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच रावन अमरसिंह नेताम, झीपन सरपंच संतोष वर्मा, गुमा सरपंच चन्द्रकांता साहू, उपसरपंच तुकेश यादव का सहयोग रहा।
ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने में सीएसआर से सुरेन्द्र कुमार यादव, हेमलता ध्रुव, रमा वर्मा, टोपेश्वर मानिकपुरी एवं सुनिता निषाद की भूमिका रही।


