बलौदा बाजार

लवन-पैसर-सिरियाडीह मार्ग जर्जर, राहगीर गिरकर घायल हो रहे
14-Nov-2025 3:10 PM
लवन-पैसर-सिरियाडीह मार्ग जर्जर, राहगीर गिरकर घायल हो रहे

शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं— ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 नवंबर। लवन-पैसर-सिरियाडीह मार्ग के लवन टेल क्षेत्र की सडक़ लंबे समय से जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों, स्कूली छात्रों और मरीजों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और जलभराव बना हुआ है, जिससे वाहन चलाना और पैदल आना-जाना मुश्किल होता है।  ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग के सुधार की मांग जिला पंचायत और तहसील प्रशासन तक कई बार पहुंचाई गई है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। एक ग्रामीण ने कहा, हर दिन इसी खराब सडक़ से गुजरना पड़ता है। बारिश के बाद बच्चों के स्कूल जाने तक में दिक्कत होती है। कई बार साइकिल या बाइक पंचर हो जाती है। प्रशासन को अब तो कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग पर गड्ढों के कारण कई विद्यार्थी गिरकर घायल हो चुके हैं। शाम के समय सडक़ पर प्रकाश व्यवस्था न होने से दोपहिया वाहनों को संतुलन बनाने में समस्या आती है। ग्रामीणों के अनुसार, इस मार्ग से एम्बुलेंस का आना भी कठिन हो जाता है और कई बार चालक को पैदल ही आगे बढऩा पड़ता है। सडक़ क्षेत्रीय संपर्क का महत्वपूर्ण मार्ग

 

ग्रामीणों ने बताया कि यह सडक़ आसपास के कई गांवों को जोड़ती है। उनका कहना है कि सडक़ के दुरुस्तीकरण से बड़ी संख्या में लोगों को सीधे लाभ मिलेगा और आवाजाही सुगम होगी। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों ने मार्ग की मरम्मत को लेकर प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि यदि सुधार कार्य जल्द शुरू नहीं होता, तो वे सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराने पर विचार करेंगे।


अन्य पोस्ट