बलौदा बाजार

एसआईआर: सप्ताहभर में 3 लाख से अधिक गणना पत्रक वितरित
12-Nov-2025 3:10 PM
एसआईआर: सप्ताहभर में 3 लाख से अधिक गणना पत्रक वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 नवम्बर। मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर ) कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाताओं के घर घर गणना पत्रक पहुंचाए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में 4 नवम्बर से बीएलओ के द्वारा गणना पत्रक वितरण का कार्य शुरू किया गया है। बीएलओ द्वारा एक सप्ताह में 314103 मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण किया गया है।

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 949277 मतदाता हैं जिसमें से अब तक 314103 मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित किया जा चुका हैं। इसमें कसडोल विधानसभा के 113192,बलौदाबाजार विधानसभा के 93310 और भाटापारा विधानसभा के 107601 मतदाता शामिल हैं।  एसआईआर कार्यक्रम के अनुसार 4 नवम्बर  से 4 दिसम्बर तक घर- घर गणना चरण अवधि  (घर-घर जाकर सत्यापन) कार्य,9 दिसम्बर को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन,9 दिसम्बर  से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्ति की अवधि,9 दिसम्बर से 31जनवरी  तक  नोटिस चरण  एवं 7 फऱवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होग़ा।


अन्य पोस्ट