बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक के सहयोग से सीसी रोड के लिए भूमिपूजन
12-Nov-2025 2:46 PM
अल्ट्राटेक के सहयोग से सीसी रोड के लिए भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ संवाददाता-

बलौदाबाजार, 12 नवंबर। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, रावन सीएसआर के सहयोग से ग्राम पंचायत सरसेनी (वार्ड क्रमांक 8) में सीसी रोड निर्माण  का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। प्रस्तावित सडक़ निर्माण से लगभग 1800 ग्रामीणों को वर्षभर मजबूत, स्वच्छ एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।

यह निर्माण कार्य ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासियों द्वारा किए गए आवेदन एवं मांग के आधार पर, सीएसआर टीम द्वारा स्थल निरीक्षण एवं आवश्यकता मूल्यांकन के पश्चात स्वीकृत किया गया है।

 

भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच टिकेश्वर देवांगन, उपसरपंच शारदा रजक, ग्राम के वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने सडक़ निर्माण के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अल्ट्राटेक रावन सीएसआर के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर संयंत्र से सी एस आर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव, प्रशासनिक विभाग से मनोज पुलतामकर एवं सी एस आर अधिकारी रंजय पाण्डेय एवं टीम से ताराचंद वर्मा की उपस्थिति रही।

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर टीम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए दैनिक जीवन में सुविधा और विकासात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है।


अन्य पोस्ट