बलौदा बाजार
कलेक्टोरेट जा रहे किसानों को रास्ते में रोका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 नवंबर। बलौदाबाजार जिला के कसडोल विकासखंड के लगभग 11 गांवों के करीब 250 किसानों ने अपनी भूमि का रकबा कम दर्ज होने और गिरदावरी कार्य अधूरा रहने की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले किसान अपनी मांगों को लेकर कलेक्टोरेट पहुंच रहे थे, लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया।
किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत खोसला के आश्रित ग्राम महाकोनी, दलदली, गेंदोला, कुकरिकोना, अर्जुनी पंचायत के आश्रित ग्राम सरायपाली, सिरगाल, गांजरडीह तथा महारानी पंचायत के किसानों की भूमि का गिरदावरी कार्य पूर्ण नहीं किया गया हैं। इस कारण कई किसानों की भूमि का रकबा अभिलेखों में दर्ज नहीं हो पाया हैं। जिससे उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
भूमि सत्यापन अधूरा रहने से किसानों को धान बिक्री समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय एवं किसान क्रेडिट कार्ड ऋण भुगतान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। किसानों ने बताया कि इस विषय में 31 अक्टूबर को भी कलेक्टर को अवगत कराया गया था, किंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई हैं।
किसानों की प्रमुख मांग है कि संबंधित ग्रामों के समस्त किसनों की भूमिका गिरदावरी कार्य और रकबा सत्यापन शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि धान खरीद व कृषि कार्यों में उन्हें किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े।


