बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई तेज
11-Nov-2025 3:56 PM
बलौदाबाजार में ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 11 नवंबर। जिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से  ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप ’ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में प्रारंभ किए गए इस अभियान के तहत पिछले तीन दिनों में जिले भर में विभिन्न कार्रवाइयाँ की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, 7 से 9 नवंबर के बीच अवैध शराब बिक्री, अवैध चखना सेंटर संचालित करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के कुल 68 प्रकरणों में 68 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसी अवधि में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 247 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा, शांति व्यवस्था बाधित करने वाले 59 प्रकरणों में 60 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। अभियान के तहत प्रत्येक थाना और चौकी में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार पेट्रोलिंग और आकस्मिक जांच कर रही हैं। इन टीमों द्वारा ऐसे ग्रामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां झगड़े या विवाद की घटनाएं बार-बार होती रही हैं।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गुंडा एवं निगरानी बदमाशों के निवास स्थलों की नियमित जांच की जा रही है। इस दौरान उन्हें कानून का पालन करने और शांति बनाए रखने की समझाइश दी जा रही है। पुलिस टीमों ने अड्डेबाजी और सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक रूप से समूह बनाकर बैठे युवाओं की भी जांच की। इस दौरान 200 से अधिक लोहे के चूड़े और कड़े जब्त किए गए हैं, जिन्हें सुरक्षा कारणों से हटवाया गया। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है तथा कई वाहनों को जब्त किया गया है। जिला पुलिस ने बताया कि  ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप ’ का उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट