बलौदा बाजार

साइबर ठगी पर त्वरित कार्रवाई, 10 माह में 88 लाख से अधिक राशि होल्ड
11-Nov-2025 3:31 PM
साइबर ठगी पर त्वरित कार्रवाई, 10 माह में 88 लाख से अधिक राशि होल्ड

बलौदाबाजार, 11 नवंबर। जिला बलौदाबाजार पुलिस ने साइबर अपराध की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी की गई राशि को रोकने और पीडि़तों को वापस दिलाने की दिशा में लगातार काम जारी रखा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी से 31 अक्टूबर 2025 के बीच जिले में कुल 1055 साइबर फ्रॉड शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें से 470 प्रकरणों में कुल 88,11,060 की ठगी गई राशि होल्ड की गई है। इनमें से 97 मामलों में 20,09,772 पीडि़तों को वापस दिलाई जा चुकी है। शेष प्रकरणों में होल्ड की गई राशि की वापसी की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में चल रहे साइबर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की जा रही है। इस प्रक्रिया में साइबर सेल द्वारा बैंक और संबंधित वित्तीय संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित कर ठगी की राशि को समय रहते रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके अलावा, जिले के सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सुहेला और सिमगा थानों में इस वर्ष साइबर अपराध से संबंधित 20 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। इन मामलों में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की है।


अन्य पोस्ट