बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 नवम्बर। भाटापारा शहर में 5 नवम्बर की रात एक युवक के साथ लूट और मारपीट की घटना हुई है। घटना शहर थाना क्षेत्र के रेलवे अंडरब्रिज के पास हुई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, युवक रात लगभग दो बजे अपने पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था। उसी समय कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। युवक ने बताया कि आरोपियों ने उसकी सोने की चेन लूट ली, ताबीज और मोबाइल तोड़ दिया। घटना के समय आसपास कोई पुलिस गश्त नहीं थी।
पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान में मदद मिल सकती है।
पीडि़त युवक ने कहा कि वह पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था और ट्रेन लेट होने के कारण रात में भाटापारा पहुंचा। घर लौटते समय अंडरब्रिज के पास कुछ लोगों ने उसे रोका, मारपीट की और लूटपाट की। युवक ने कहा कि उसने पुलिस से न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शहर पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 126(2), 296, 112(2), 351(2), 3 और 5 के तहत अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।
घटना के बाद कुछ स्थानीय नागरिकों ने कहा कि शहर में देर रात तक खुले रहने वाले होटल, ढाबे और पान ठेलों के आसपास अक्सर संदिग्ध गतिविधियां होती हैं। उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने और ऐसे स्थानों की निगरानी की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि हाल की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ी है। लोगों ने पुलिस से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और नशे से संबंधित गतिविधियों पर नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।


