बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 नवम्बर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता हेतु जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग क्लास शुरू किया है जिसमें जिले के छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को एमडीव्ही शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में कोचिंग क्लास का शुभारम्भ किया।
कोचिंग क्लास का संचालन भारत माता सेवा ट्रस्ट एवं जिला प्रशासन जिला के समन्वित कार्यक्रम ‘पहल’ नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा द्वारा किया जा रहा हैं जिसमें कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा के लिये नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। जिला खनिज न्यास संस्थान जिला बलौदाबाजार द्वारा जिले के बलौदाबाजार व लवन में नवोदय कोचिंग क्लासेस के संचालन हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुआ है। जिसमें दोनों केन्द्र में अनुसूची जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के बी.पी.एल. वर्ग के 40-40 बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दिया जा रहा है।
बलौदाबाजार में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलौदाबाजार, शासकीय प्राथमिक शाला इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार सहित आस -पास के स्कूल के विद्यार्थी कोचिंग के लिये आ रहे हैं। दूर के स्कूलों के बच्चों को आने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। बच्चों को कोचिंग क्लास तक लाने हेतु पालकों को परिवहन व्यय (1000 रूपये प्रतिदिन) भी दिया जाएगा। इसी प्रकार पीएम श्री विद्यालय लवन में भी कोचिंग क्लास संचालित हो रही है जहां 40 बच्चों को कोचिंग दिया जा रहा है। उपस्थित बच्चों का एक जांच परीक्षा आयोजित कर एक केन्द्र में 40 बच्चों को कोचिंग दिया जाएगा तथा सभी 40 बच्चों को निशुल्क पुस्तक, कॉपी, पेन वह अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा। एक सेन्टर में तीन शिक्षक व प्रबंधन की नियुक्ति किया गया है जिन्हें भी मानदेय (100 रूपये प्रतिदिन) दिया जाएगा। कोचिंग क्लासेस का समय शाला समय के पश्चात 4.30 से 6.30 तक निर्धारित किया गया है जिसमें बच्चे समय पर कोचिंग में उपस्थित हो सके।
तथा नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं के प्रवेश परीक्षा में उच्चतम अंक अर्जित कर सफल हो सके।


