बलौदा बाजार

विधायक इंद्र साव ओडिशा के नूवापाड़ा पहुंचे, करेंगे चुनाव प्रचार
09-Nov-2025 9:38 PM
विधायक इंद्र साव ओडिशा के नूवापाड़ा पहुंचे, करेंगे चुनाव प्रचार

भाटापारा, 9 नवंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ओडिशा प्रांत के नूवापाड़ा में होने जा रहे उप चुनाव में चुनावी प्रचार प्रसार करने के लिए क्षेत्र के विधायक इंद्र साव को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी गई है। श्री साव पार्टी प्रत्याशी घासीराम माझी के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार में भाग लेने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नूवापाड़ा पहुंच गए है।

विदित हो कि ओडिशा प्रदेश के नूवापाड़ा विधानसभा में आगामी 11 तारीख मतदान होना है। इस चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं को ओडिशा उप चुनाव में भाग लेने का निर्देश देते हुए महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंपी है,जिसके तहत क्षेत्र के विधायक भी नूवापाड़ा पहुंच कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार करेंगे। ज्ञात को नूवापाड़ा विधानसभा में जातिगत मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते में  श्री साव को महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है। श्री साव साहू समाज में ही नहीं नहीं बल्कि पिछड़ा वर्ग में भी अच्छी पकड़ रखते है। श्री साव ने उन्हें दी गई जवाबदारी के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश कांग्रेस नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट