बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 नवंबर। जिला पुलिस बलौदाबाजार द्वारा शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज के माध्यम से ज्ज््य॥्र्यढ्ढ ञ्ज्ररु्यस्ज्ज् का पांचवां एपिसोड आयोजित किया गया। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने रिटर्न ऑफ पुट ऑन होल्ड राशि एवं साइबर अवेयरनेस विषय पर नागरिकों को जानकारी दी।
कार्यक्रम में उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, अंजान लिंक या वेबसाइट के माध्यम से होने वाली ठगी, और फिशिंग एप्लिकेशन जैसे साइबर अपराधों के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने नागरिकों से कहा कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, अज्ञात एपीके फाइल डाउनलोड न करें, और किसी भी संदिग्ध लिंक या वेबसाइट पर क्लिक करने से बचें।
फेसबुक लाइव कार्यक्रम में जिले के नागरिकों के साथ स्कूलों एवं संस्थानों के छात्र भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1 जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच जिले में 1055 साइबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 470 मामलों में 88,11,060 की राशि होल्ड कराई गई। इनमें से 97 प्रकरणों में 20,09,772 की राशि पीडि़तों को वापस कराई गई है, जबकि शेष मामलों में प्रक्रिया जारी है।
कार्यक्रम में उन पीडि़तों को भी आमंत्रित किया गया, जिनकी राशि वापस कराई गई थी। इन्हें साइबर जागरूक नागरिक प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इनमें राजेंद्र कुमार साहू, गंगाप्रसाद पटेल, ओमनी साहू, प्रकाश माली और लेखराम सिन्हा शामिल रहे। उन्होंने लाइव कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए और पुलिस विभाग के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, आपकी सतर्कता और सावधानी ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। जिले में इस वर्ष सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सुहेला, और सिमगा थानों में साइबर अपराध के 20 से अधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।


