बलौदा बाजार

तरेंगा स्कूल में छात्राओं को मिली साइकिल
08-Nov-2025 7:55 PM
तरेंगा स्कूल में  छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 नवंबर। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तरेंगा स्थित शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना एवं विद्यालय तक आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है। कार्यक्रम में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसी क्रम में ग्राम तरेगा (गोगियापारा) में लगभग 10 लाख की लागत से बनने वाले सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।

इन दोनों कार्यक्रमों में नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाएँ ग्रामीण विकास और शिक्षा को सशक्त बना रही हैं। साइकिल योजना से जहाँ बालिकाओं में आत्मनिर्भरता की भावना बढ़ेगी, वहीं सडक़ निर्माण कार्य से जनजीवन में सुविधा और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राजा जैसवाल, पार्षद मनीष मिश्रा, सोसाइटी अध्यक्ष सतीश सोनी, राजेश साहू, सरपंच त्रिवेणी, धनेश साहू पंच, टोपेश्वर साहू, मनोज भोई, राकेश रात्रे, संतोष चक्रधारी, राधे यदु, चोवा यदु, लेखराम साहू सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट