बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 6 नवंबर। सिविल लाइन दुर्गा उत्सव समिति बलौदा बाजार के तत्वाधान में 7 नवंबर को दशहरा मैदान प्रांगण में भव्य भजन माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर अपनी प्रस्तुति देगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और भाटापारा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर दीपक सोनी पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता भी शामिल रहेगी। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना हैं। आयोजन समिति ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में माता का जगराता कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन का आनंद लें।


