बलौदा बाजार

सडक़ किनारे मवेशी की मौत, प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल
06-Nov-2025 4:11 PM
सडक़ किनारे मवेशी की मौत, प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 नवंबर। बलौदाबाजार जिले में सडक़ किनारे मवेशियों की लगातार हो रही मौतों को लेकर नागरिकों ने चिंता व्यक्त की है। बुधवार को केडिया राइस मिल के पास एक मवेशी मृत पाया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत मवेशी को लंबे समय तक सडक़ किनारे ही पड़ा रहने दिया गया, जिससे बदबू और गंदगी फैल रही है।

जानकारी के अनुसार, इसी स्थान पर कुछ दिन पहले भी वाहन की चपेट में आने से चार से पांच मवेशियों की मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मवेशियों के शवों को बाद में वाहन से उठाकर अन्य स्थान पर ले जाया गया था।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि मुख्य मार्गों पर अक्सर मवेशियों का झुंड देखा जा सकता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका  बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से मृत मवेशियों के निपटान और सडक़ सुरक्षा को लेकर प्रभावी व्यवस्था की मांग की है।

नगर पालिका और संबंधित विभाग से इस विषय पर प्रतिक्रिया मिलने का इंतजार है।


अन्य पोस्ट