बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक कुकुरदी ने किया आंगनबाडिय़ों का नवीनीकरण, सहयोग सामग्री वितरित
06-Nov-2025 4:10 PM
अल्ट्राटेक कुकुरदी ने किया आंगनबाडिय़ों का नवीनीकरण, सहयोग सामग्री वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बलौदाबाजार, 6 नवंबर। अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेंट संयत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी के दिशा निर्देश व एचआर प्रमुख प्रतीक भटनागर के मार्गदर्शन में आसपास के ग्राम पंचायतों के 6 आंगनबाडिय़ों का रिपेयरिंग, पेटिंग, बाला पेंटिंग व शैक्षणिक सामग्री लेखन कर मॉडल आंगनबाड़ी के रूप में जीर्णोद्धार किया गया है, तथा 9 आंगनबाडिय़ों को सहायक सामग्री प्रदान की।

इस कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के पदाधिकारीगण सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, बच्चों के पालकगण, गणमान्य नागरिकों के साथ- साथ अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेंट संयंत्र से ईआर विभाग प्रमुख अंतर्यामी समल, माईस विभाग प्रमुख सुनील शर्मा, ईआर से संतोष मिश्रा, मेघा पटनायक, एचआर विभाग से अंवेशा पाणिग्रही, ओएचसी से डॉ. आनंदिता बरूई, विधि एवं भूमि विभाग से कार्तिकेश बघमार उपस्थित रहे।

31 अक्टूबर को कुकुरदी में 3 मॉडल आंगनबाडिय़ों का उद्धाटन एवं सहायक सामग्री का वितरण सरपंच टिकेश्वर ध्रुव व उपसरपंच डोमार साहू की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सरपंच टिकेश्वर ने कहा कि अल्ट्राटेक सदैव से ही अपने आस पास के गांवों के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में 3 नवंबर को  पिपराही की सरपंच  महेश्वरी राकेश वर्मा की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का आयोजन पिपराही तथा सरकीपार के आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया गया। सरपंच महेश्वरी वर्मा ने अल्ट्राटेक को धन्यवाद झापित करते हुए कहा कि अल्ट्राटेक सदैव जनहितैषी कार्यों पर संवेदनशील रही है व हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न कार्य किये है तथा इसी कड़ी में ये महत्वपूर्ण कार्य बच्चों के स्वास्थ्य व उनके मानसिक विकास के लिए लाभकारी होगा।  4 नवंबर को करमनडीह के आंगनबाड़ी केन्द्रों में इसी तरह के कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि दिलीप खुटे ने अपनी उपस्थिति दी तथा अल्ट्राटेक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि करमनडीह के आआंगनबाड़ी में चित्रकारी व लेखन का कार्य किया गया है जिसके उपरात से बच्चों में आंगनबाड़ी को लेकर रूची बढ़ी है। दिलीप खुटे ने इस कार्य के लिए अल्ट्राटेक का विशेष आभार व्यक्त किया। 5 नवंबर को ढनढनी में सरपंच बृहस्पति ध्रुव व उपसरपंच भुपेन्द्र साहू के उपस्थिति में आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन एवं सहायक सामग्री वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में सरपंच बृहस्पति ध्रुव ने अल्ट्राटेक को आंगनबाड़ी को दिये गये आलमारी, वनज मशीन, थाली गिलास, ड्रम, बैग, पानी बाटल व आंगनबाडी केन्द्रों के जिर्णोद्धार के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि इस कार्य से निश्चय ही बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी शासन की विभिन्न गतिविधियों को सुधारू रूप से चलाने हेतु गति मिलेगी।

 

मॉडल आंगनबाड़ी परियोजना के क्रियावयन को लेकर न केवल बच्चों में अपितु उनके माता पिता में भी हर्ष का भाव दिखा, पालको ने भी इस अवसर पर अल्ट्राटेक द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता व सहायीकाओं ने भी इसे सीएसआर के माध्यम से कराये जाने वाले एक अद्भूत पहल के रूप में इसकी सराहना की।

इस कार्यक्रम को सफलता पूवर्क सपन्न करने में सीएसआर प्रमुख राजेन्द्र कुशवाहा व दया वर्मा एवं अल्ट्राटेक संयंत्र प्रबंधन का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट