बलौदा बाजार

तीन दिनी राज्योत्सव का रंगारंग समापन,उमड़ा जनसैलाब
06-Nov-2025 4:08 PM
तीन दिनी राज्योत्सव का  रंगारंग समापन,उमड़ा जनसैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 नवम्बर। छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय राज्योत्सव का मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। पण्डित चक्रपाणी शुक्ल शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान में आयोजित राज्योत्सव के अंतिम दिन लोगों में जबरदस्त उत्साह था। राज्योत्सव स्थल में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बच्चे, युवा बुजुर्ग, महिलाओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभागीय प्रदर्शनी में भी जानकारी लेने रूचि दिखाई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा छत्तीसगढी लोक गीत, संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। इनमे ‘चिन्हारी लोक मंजीरा’ छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच सुश्री पायल साहू एवं साथियो की टीम, रंग सरगम कला मंच रायपुर से शरद अग्रवाल की टीम, सुर ओ चंदम आर्टिस्ट बैंड ग्रुप बलौदाबाजार लाइव म्युजिक कॉन्सर्ट (लोक एवं सूफी संगीत) एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रस्तुति शामिल है।

राज्योत्सव के दौरान विभागीय प्रदर्शनी, कठपुतली एवं फ़ूड जोन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। राज्योत्सव स्थल में लागए गए विभागीय प्रदर्शनी को देखने के साथ ही लोग जानकारी लेने में भी दिलचस्पी लिये, कठपुतली के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रहती थी। वहीं फ़ूड जोन में व्यंजनों का लुत्फ़ भी उठाया। राज्योत्सव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग, समाज कलयाण, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, पशु पालन, स्कूल शिक्षा, सीएसपीडीसीएल,स्वास्थ्य, जनसम्पर्क सहित करीब 20 विभागों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाए गए थे।

 

कार्यक्रम क़े दौरान कलेक्टर दीपक सोनी, डीएफओ गणवीर धम्मशील एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने स्वामित्व योजना अंतर्गत किसानों को स्वामित्व कार्ड, टीबी मुक्त एवं बाल विवाह मुक्त पंचायत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

समापन अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष हमारा छत्तीसगढ़ राज्य 25 वर्ष का हो चुका है और हम रजत जयंती वर्ष मना रहे है। इस अवसर पर जिले में 3 दिवसीय रज्योत्व का अयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। जिले वासियो के सहयोग से 3 दिवसीय आयोजन सफलता रहा। स्थानीय एवं अन्य जिले के कलाकारों ने अपनी कला प्रतिभा से राज्योत्सव का गौरव बढ़ाया।आगामी समय में भी सब के सहयोग से ऐसे आयोजन के लिये जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा।


अन्य पोस्ट