बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्षों में बलौदाबाजार के ग्राम पलारी क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। एक समय का छोटा सा गांव आज पूर्ण विकसित नगर का रूप ले चुका हैं। एसडीएम कार्यालय की स्थापना, दो नगर पंचायत का गठन और आने वाली रेल लाइन ने इस क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी हैं। पलारी क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में हुआ विकास सबसे उल्लेखनीय हैं।
वटगन में नए कॉलेज की स्थापना से स्थानीय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ता। पलारी कॉलेज को अपग्रेड कर विज्ञान और कला संस्थाएं में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू की गई हैं। मुख्यालय में स्थापित सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा उपलब्ध हैं।
पलारी में आईटीआई संस्था संस्थान खुलने से युवाओं को तकनीकी शिक्षा के बेहतर अवसर मिले हैं। राज्य स्थापना के पूर्व पलारी ब्लाक में 9 हाई सेकेंडरी स्कूल, 4 हाई स्कूल स्कूल थे। 41138 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। अब 18 हाई स्कूल, 24 हाई सेकेंडरी स्कूल, 85 मिडिल स्कूल, 160 प्राथमिक शाला हैं। वही 310 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जबकि पहले 172 हुआ करता था।
नवी शताब्दी के मंदिर का सौंदर्यीकरण, तालाब में बोटिंग
नवी शताब्दी की पुराने सिद्धेश्वर मंदिर के संरक्षण ने क्षेत्र की संस्कृति विरासत को संजोया हैं। पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर के जीवनद्वारा कार्यों ने इस ऐतिहासिक धरोहर को नया जीवन दिया हैं। बाल समुंद तालाब का सौंदर्यीकरण और उसके आसपास बने गार्डन ने नगर की सुंदरता में निखार लाया हैं। राज्य गठन के बाद तेजी से हुआ विकास- जपं अध्यक्ष वही स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि राज्य गठन होने से विकास तेजी से हुआ बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि राज्य गठन होने से विकास हुआ है जो दिखाई दे रहा हैं पर्यटन की सुविधा बढ़ी। बार नवापारा अभ्यारण बन गया। जहां हाथी से लेकर तेंदुआ और कई जंगली जानवर हैं।
नगर पंचायत बना व गांव के युवाओं को नौकरी मिली
वहीं सेवानिवृत्त तहसीलदार डीडी महंत का कहना है कि राज्य गठन के पहले विकास एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी थी। जब राज्य गठन हुआ तो राजस्व न्यायालय, रजिस्ट्री, ऑफिस नगर पंचायत का दर्जा जहां मिला। युवाओं की नौकरी लग गई।
6 बिस्तर का पीएचसी था, अब 30 बिस्तर सीएचसी
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ आर निराला का कहना है कि चहुंमुखी विकास हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग में 6 बिस्तर अस्पताल से 30 बिस्तर अस्पताल बना तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 8 उप स्वास्थ्य केंद्र खुले। इस तरह सभी सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं।


