बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 नवंबर। बलौदाबाजार जिले से लगभग 5 किलोमीटर दूर रवान गांव स्थित एक सीमेंट संयंत्र में मंगलवार शाम कार्य के दौरान एक मजदूर की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना प्लांट के पीएच बॉयलर यूनिट में हुई, जहां एक भारी क्वॉयल मशीन से टूटकर गिर गया। उसकी चपेट में आने से मजदूर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान बिपिन कुमार (निवासी रोहतास, बिहार) के रूप में की गई है। वह एक ठेका फर्म टिकेस कंपनी के माध्यम से संयंत्र में कार्यरत था और उसे काम शुरू किए लगभग डेढ़ से दो महीने हुए थे।
घटनास्थल पर मौजूद सहकर्मी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि हम नियमित कार्य कर रहे थे। मशीन चालू थी, तभी तेज आवाज आई और क्वॉयल नीचे गिर गया। बिपिन पास ही था और वह बच नहीं पाया।
मृतक के रिश्तेदार भूपेंद्र कुमार, जो उसी प्लांट में कार्यरत हैं, ने कहा कि बिपिन परिवार के बड़े बेटे थे। उनके दो बच्चे हैं। कंपनी को परिवार को सहायता और रोजगार देने पर विचार करना चाहिए।
जिला अस्पताल बलौदाबाजार के सिविल सर्जन डॉ. अशोक वर्मा ने बताया, शव को जब अस्पताल लाया गया, तब व्यक्ति मृत अवस्था में था। पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।
प्लांट प्रबंधन (अंबुजा-अडानी सीमेंट) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि घटना की जांच की जाएगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


