बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार , 10 फरवरी। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शक्ति प्रदर्शन भी किया। दोनों पार्टियों के प्रत्याशी और उनके समर्थक अंतिम क्षण तक मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में जुटे रहे। चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशियों ने सोमवार को घर-घर जनसंपर्क किया।
भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पेज के जरिए मतदाताओं तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हर वार्ड में प्रचार के लिए विशेष रणनीतियां बनाई गई है और विपक्षी दलों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न दावों और वादों से संबंधित पोस्ट तेजी से शेयर की जा रही है।
प्रचार के अंतिम दिन दिखाई सक्रियता
चुनावी प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी मतदाताओं तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह सक्रिय रहे। डोर तो डोर कैंपेन और वार्ड स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाए गए प्रशासन ने रविवार रात 12 बजे तक प्रचार की अनुमति दी थी।
निष्पक्ष चुनाव कराने प्रशासन सतर्क, गतिविधियों पर नजर
बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी मतदाता केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी मतदाताओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग हो इसलिए गतिविधियों पर टीमों की नजर है।


