बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 फऱवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोने ने सोमवार क़ो नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों क़ो सामग्री वितरण का जायजा लिया।
उन्होंने पं. चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बलौदाबाजार एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पलारी में बनाए गये सामग्री वितरण स्थल में व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने मतदान दलों का हौसला बढ़ाया।
कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर क़ो प्रोटोकॉल के अनुसार सुव्यावास्थित सामग्री वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्रांग रूम से ई व्ही एम क़ो काउंटर तक ले जाने तथा कॉउंटर में सही मतदान दल क़ो सामग्री व ई व्ही एम सौंपने में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कर्मियों क़ो भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने कहा। सामग्री वितरण केंद्र बलौदाबाजार में 4 टेबल लगाकर सामग्री वितरण किया गया, वहीं पलारी में नगर पंचायत पलारी के लिए 4 टेबल लगाकर सामग्री वितरण किया गया। इसीतरह शेष 6 नगरीय निकायों में भी मतदान दलों क़ो सामग्री वितरण किया गया।
मतदान के लिए महिला शक्ति तैयार
इस बार जिले के नगरीय निकाय चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा मतदान कार्य क़ी कमान महिला शक्ति क़ो सौंपा गया है। जिले के 8 नगरीय निकाय के 181 मतदान केंद्रों के लिए गठित सभी मतदान दल में 900 महिला कर्मचारियों क़ी ड्यूटी लगाई गई है।
सोमवार क़ो मतदान सामग्री लेने पहुंची महिला शक्ति खासे उत्साहित थे। उन्होंने काउंटर में कतारबद्ध होकर सामग्री प्राप्त किया और सूची अनुसार सामग्रियों क़ा मिलान किया। इसके बाद अपने -अपने सेक्टर अधिकारी के मार्गदर्शन में निर्धारित रूट अनुसार वाहन में सवार होकर आवंटित मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। मतदान केंद्र पहुंच कर कल के मतदान के लिए आवश्यक तैयारी करेंगे।


