बलौदा बाजार

भाजपा ने जिपं के 18 में से 16 और कांग्रेस ने 6 समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की
01-Feb-2025 7:27 PM
 भाजपा ने जिपं के 18 में से 16 और कांग्रेस ने 6 समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की

भाटापारा में कांग्रेस का डमी अध्यक्ष प्रत्याशी नाम वापस नहीं ले पाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 फरवरी। जिले में चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई है वो चाहे नगरीय निकाय हो या पंचायती। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भाजपा ने 18 में से 16 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है लेकिन कांग्रेस सिर्फ 6 जिला पंचायत क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर पाई है। भाजपा ने अपने अधिकृत लिस्ट में कांग्रेस छोडक़र आई जिला पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे को भी मौका दिया है।

इधर, भाटापारा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के अधिकृत अध्यक्ष पद प्रत्याशी सतीश अग्रवाल को पार्टी के ही चंद्रशेखर चक्रधारी की नाम वापसी न होने से उनका  सामना करना पड़ सकता है। चक्रधारी जो वार्ड 23 से कांग्रेस के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी भी हैं अंतिम दिन अध्यक्ष के लिए डमी प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन अपना नामांकन वापस लेना ही भूल गए। देर रात तक इसे रद्द करने की कोशिश जारी रही लेकिन सफलता नहीं मिली। इस अधिकांश गड़बड़ी से कांग्रेस को सूझना पड़ सकता है।

भाजपा की 16 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची

भाजपा ने जिले के 18 जिला पंचायत क्षेत्र में से दो जिला पंचायत क्षेत्र को छोडक़र बाकी सभी 16 क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है इसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से शशि बंजारे क्षेत्र 2 दीप्ति वर्मा क्षेत्र 5 श्रीकांत जायसवाल राजा क्षेत्र 6 हीरा सिंह ध्रुव क्षेत्र 7 गीता वर्मा क्षेत्र 8 चंडिका साहू क्षेत्र 9 इंदू जांगड़े क्षेत्र 10 नवीन मिश्रा क्षेत्र 11 राधिका नेताम क्षेत्र 12 मुकेश साहू क्षेत्र 13 भीष्म देव सोनवानी क्षेत्र 14 खुशबू बंजारे क्षेत्र 15 श्याम भाई साहू क्षेत्र 16 दामिनी कुंजम क्षेत्र 17 गायत्री बरिहा क्षेत्र 18 सत्यभमा साहू शामिल है। वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 एवं 4 में पार्टी के ही 3 4 लोगों के दावेदारी करने से इन दोनों क्षेत्रों को मुक्त कर दिया गया है। जहां क्षेत्र क्रमांक 3 में राजेश वर्मा डॉक्टर मोहन वर्मा एवं अनुपम अग्रवाल दावेदारी कर रहे हैं वहीं क्षेत्र क्रमांक 4 से झालाराम वर्मा कमलेश देवांगन श्यामलाल बघमार एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव दावेदारी कर रहे हैं।

18 क्षेत्र के लिए अब तक 22 दावेदारों ने नामांकन जमा किया

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। जिले में अब तक 18 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 72 दावेदारों ने नामांकन जमा किया है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है इसके बाद 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी फिर 6 फरवरी को नाम वापस और चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष सामान्य मुक्त महिला के लिए आरक्षित है जिले के 18 जिला पंचायत क्षेत्र में से 10 जिला पंचायत क्षेत्र महिलाओं के लिए आरक्षित है।

अध्यक्ष के 2 और पार्षद के 6 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में शुक्रवार को अभ्यर्थी वापसी की कार्यवाही उपरांत अध्यक्ष पद हेतु 4 एवं पार्षद पद हेतु 57 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। वही अध्यक्ष पद के 2 व पार्षद के 6 दावेदारों ने नाम वापस लिया इस तरह अब अध्यक्ष पद पर चुनाव लडऩे वाले चार अभ्यर्थी हैं जिसमें भाजपा से अशोक जैन कांग्रेस से सुरेंद्र कुमार जायसवाल आम आदमी पार्टी से जगन्नाथ महिलाओं एवं भारत भूषण साहू निर्दलीय उम्मीदवार हैं। नाम वापस लेने वाले में लक्ष्मी नारायण साहू एवं शिव शंकर अग्रवाल शामिल है। वहीं पार्षद पद के लिए नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थियों में वार्ड 4 से कविता सेन वार्ड 6 से रानी बाई खण्डेकर वार्ड 17 से मोहम्मद अशरफ वार्ड 18 से राजेश कुमार साहू वार्ड 19 से निशा शुक्ला एवं वार्ड 21 से आकाश गुप्ता शामिल हैं।

कांग्रेस की 6 क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की सूची

वहीं कांग्रेस ने जिन 6 जिला पंचायत क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों की घोषणा की उसमें क्षेत्र क्रमांक 10 बलौदा बाजार परमेश्वर यदु क्रमांक 11 बलौदाबाजार पलारी पद्मेश्वरी साहू क्षेत्र 12 पलारी अश्वनी शर्मा क्षेत्र 13 पलारी सुनील कुमार भतपहरी क्षेत्र 14 पलार यशवंत बंधे क्षेत्र 15 कसडोल गायत्री कैवत्य शामिल है।


अन्य पोस्ट