बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 फरवरी। नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत ई व्ही एम एवं निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में शुक्रवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों क़ो हैंडस ऑन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी नें सभी सेक्टर अधिकारियों क़ो ई व्ही एम क़ी असेंबलिंग से लेकर मतदान एवं मतगणना क़ी प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रशिक्षण लेने कहा ताकि मतदान अधिकारियों क़ी बेहतर मॉनिटरिंग एवं निर्वाचन सफलता पूर्वक संपन्न हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी का निर्वाचन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर अधिकारी अपने समकक्ष पुलिस सेक्टर अधिकारी से सम्पर्क करे और अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों का संयुक्त दौरा करें। कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार लोगों से सतत संपर्क करें। इसीतरह रूट चार्ट के अनुसार मतदान केंद्रों तक सुगमता से पहुंच का भी अकलन करें। जिले के सभी नगरीय निकाय के लिए 40 रूट निर्धारित किये गये है जिसके लिए एक -एक रूट प्रभारी होगा।सेक्टर अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर सभी मतदान केंद्र में वाल राईटिंग कराने के निर्देश दिए गए।
मास्टर ट्रैनर्स के द्वारा सेक्टर अधिकारीयों क़ो ई व्ही एम मशीन तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि ई व्ही एम मशीन में क्लॉक एरर आने पर पीठासीन अधिकारी क़ो एक पंचनामा देना होगा। मतदान के समय मतदान केंद्रों में मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल शेट्टे,डिप्टी कलेक्टर रंजना आहूजा सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।


