बलौदा बाजार

कलेक्टोरेट में ईवीएम का डेमो प्रदर्शन
01-Feb-2025 3:17 PM
कलेक्टोरेट में ईवीएम का डेमो प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन में ईवीएम मशीन से मतदान होना है।

इव्हीएम मशीन से मतदान करने के सम्बन्ध में आम जनों क़ो जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देश पर संयुक्त जिला कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के रिसेप्शन काउंटर में ईव्हीएम डेमो प्रदर्शन किया गया है। यह डेमो प्रदर्शन मतदान के दो दिवस पूर्व तक जारी रहेगा।

कलेक्टोरेट आने वाले आगंतुक, अधिकारी -कर्मचारी डेमो के माध्यम से ईव्हीएम से मतदान करने की प्रक्रिया क़ा अवलोकन कर सकते हैं। मास्टर ट्रेनर के द्वारा जिज्ञासाओं व शंका समाधान भी किया जा रहा है।इसके साथ ही सभी नगरीय निकायों के वार्डो में भी ईवीएम से मतदान करने जागरूकता अभियान एवं ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट