बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 जनवरी। आयुष विभाग द्वारा जिले के 14 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स डमरू, सिरियाडीह, टुण्डरा, परसाडीह, सलिहा, रिकोकला, कसडोल, खम्हरिया, निपनिया, दतरेंगी, देवसुन्द्रा, दामाखेड़ा, मोहरा एवं रावन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 27 से 31 जनवरी तक सुबह 7 से 9 बजे तक एवं 28 जनवरी से 1 फरवरी तक पं. चक्रपाणी हाई स्कूल बलौदाबाजार में आयुष चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार वर्मा, योग चिकित्सक डॉ. अर्चना अग्रवाल के द्वारा नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
दैनिक जीवन में हमें मोटापा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, थॉयराईड, वातरोग, कमर दर्द, अपच, कब्ज, मानसिक अवसाद, अनिद्रा आदि गम्भीर स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है और इन सबसे मुक्ति एवं नियंत्रण का सरल एवं सहज उपाय योग है। नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हंै।


