बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जनवरी। मंगलवार को म्युनिसिपल चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद में भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों सहित वार्ड पार्षदों ने अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों दलों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और जोरदार नारों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर अपने प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा किए। नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग ने सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया।
प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ जोर-शोर के माहौल में नामांकन भरा मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इन सभी प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए पूरी तैयारी के साथ नामांकन जमा किया। अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया है।
कांग्रेस की नारेबाजी के साथ रैली
मंगलवार को सबसे पहले कांग्रेस के अधिकृत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेंद्र जायसवाल ने अपने 21 पार्षद प्रत्याशियों की साथ नामांकन फार्म दाखिल किया। रैली की शुरुआत नगर के नया बस स्टैंड स्थित महामाया मंदिर में पूजा अर्चना से हुई। गाजे बाजे और कांग्रेस के झंडों के साथ कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने रैली निकाली जो नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची। शांतिपूर्वक माहौल में नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की जाएगी 31 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद प्रचार अभियान जोर पकड़ेगा अपने पक्ष में अपील करेंगे।
नए चेहरों पर भरोसा
निकाय चुनाव में नए शहरों को मौका देने की रणनीति अपनाई गई है। कांग्रेस ने 17 नए उम्मीदवारों को नए वार्ड पार्षद पद के लिए टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने 13 नए चेहरों पर विश्वास जताया है। भाजपा ने अपने चार वर्तमान पार्षद अमितेश नेताम सतीश पटेल मनोजकात पुरैना और कमल टंडन को उन्हें वार्डो से पुन: प्रत्याशी बनाया है जहां से वे पिछली बार चुने गए थे। इसके अलावा दो या अधिक बार जीत चुके प्रत्याशियों जितेंद्र महाले रोहित साहू नरसिंह वर्मा और रीता केसरवानी पर भी पार्टियों ने भरोसा जताया है। कांग्रेस ने चार प्रमुख शहरों को फिर से मौका दिया है। इसमें रामखेलावन पटेल जो अपने निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।
भाजपा ने भी दिखाया दमखम
इसी दिन भाजपा के अधिकृत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक जैन ने भी अपने 21 पार्षद प्रत्याशियों के साथ नामांकन फार्म और बी फार्मा दाखिल किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया और शहर में पार्टी के समर्थन का प्रदर्शन किया दोनों दलों की रणनीति तेज हो गई।
अध्यक्ष के लिए 6 तो पार्षद के लिए 66 का नामांकन
मंगलवार तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 और 21 वार्डों के लिए 66 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किया बुधवार को स्कूटी होगी। जबकि 31 को नाम वापसी होगी।
अध्यक्ष के लिए यह है प्रत्याशी
सुरेंद्र जायसवाल अशोक जैन शिव शंकर अग्रवाल भारत भूषण साहू जगन्नाथ महिलंग लक्ष्मी नारायण साहू।


