बलौदा बाजार

जूडो स्पर्धा में ज्योति को कांस्य पदक
25-Jan-2025 7:34 PM
जूडो स्पर्धा में ज्योति को कांस्य पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 जनवरी। मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स भाटापारा की खिलाड़ी कैडेट राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता पुणे में ज्योति ध्रुव ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

भारतीय जूडो महासंघ के तत्वावधान में महाराष्ट्र जूडो संघ द्वारा पुणे में आयोजित कैडेट स्पर्धा में प्रदेश के भाटापारा से ज्योति ध्रुव 40 किलो वजन वर्ग में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गोवा को प्री क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमी फाइनल में उत्तरप्रदेश की खिलाड़ी से कुछ अंक से हार का सामना करना पड़ा, परन्तु रैपर चार्ज बाउट में ज्योति ध्रुव पुन: वापसी करते हुए तमिलनाडु के खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमा लिया।

 मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी के कोच यशवंत ध्रुव ने बताया कि ज्योति  ध्रुव टिकूलिया गाँव से रोज सुबह शाम  आकर पूरी मेहनत से अभ्यास करती हैं और छत्तीसगढ़ जूडो महासंघ एवं मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी का नाम रोशन किया।

 इस अवसर पर मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स अकादमी के संरक्षक प्रदेश उपध्यक्ष शिवरतन शर्मा, जिला जूडो संघ के संरक्षक अश्वनी शर्मा, संरक्षक कैलाश बलानी, प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, प्रदेश जूडो संघ के सचिव संभू राम सोनी, अंतरराष्ट्रीय निर्णायक शेख सरीफ, राष्ट्रीय निर्णायक पी. किशोर, परमानन्द सचदेव, आर के  फूटान, मुरलीधर राव, बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष डॉ. विकास आडिल, जिला जूडो संघ के उपाध्यक्ष पीताम्बर साहू, सचिव पी किरन, सहसचिव अभय केशरवानी, सदस्य राहुल शर्मा, कोच यशवंत ध्रुव, भारतीय संघ की ब्लैक बेल्ट नेहा वर्मा, नेहा साहू , सीनियर खिलाड़ी अनपूर्णा देवांगन, संदीप रात्रे, बलराम यादव ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट