बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 जनवरी। छ.ग. पेंशनर्स समाज तहसील शाखा भाटापारा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 फरवरी को प्रात: 10 बजे से छ.ग. पेंशनर्स समाज कार्यालय, बाल मंदिर, स्व. संपत लाल टाटिया वाचनालय भाटापारा में मासिक बैठक का आयोजन किया गया है।
बैठक में छ.ग. पेंशनर्स समाज तहसील शाखा भाटापारा के कार्यकारिणी का निर्वचन एवं गठन, मासिक आय -व्यय की समीक्षा, महा फरवरी में जन्म लिए साथियों को बधाई और शुभकामनाएं, सदस्यों द्वारा रखे जाने वाले समस्याओं का संगठन स्तर पर निराकरण तथा उचित कार्रवाई एवं सदस्यों का सुझाव आमंत्रित है।
दोपहर 12 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कार्य में किया गया है, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों का भी नेत्र जांच किया जाएगा, नेत्र जांच हेतु 3 फरवरी को कार्यालय में पंजीयन किया जाएगा। नेत्र जांच साईं बाबा नेत्र चिकित्सालय रायपुर के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।
समाचार पत्र के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नेत्र शिविर में नेत्र जांच का लाभ लेवे।
उक्त जानकारी छ.ग. पेंशनर्स समाज तहसील शाखा भाटापारा के अध्यक्ष एस.के.डे एवं कार्यालय प्रभारी एस.एल. पंसारी के द्वारा दी गई है।


