बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 जनवरी। नगर भाटापारा स्थित प्राथमिक शाला लाल बहादुर शास्त्री वार्ड एवं शहीद वीर नारायण स्कूल में में शाला वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन बहुत ही गरिमा पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पंचम दीवान के हमारे संकुल प्राचार्य शैलेंद्र नामदेव , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भास्कर देवांगन एवं मुन्ना नेताम , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दुर्गेश शर्मा तथा संकुल समन्वयक मुकेश देवांगन के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा की गुणवत्ता, माता-पिता और समुदाय से शिक्षकों का जुड़ाव, विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप ,केंद्रीयकृत परीक्षा, इन सभी पर बात किए ।
इस वार्षिकोत्सव का आरंभ छात्रों द्वारा लेजीम एवं डंबल का प्रदर्शन करते हुए किया गया। बच्चों के द्वारा मनभावन रूप से अपनी लोक कला एवं संस्कृति से जुड़े विभिन्न विधाओं नृत्य, प्रहसन, अभिनय आदि का मंचन किया गया। शाला के प्रधान पाठक शत्रुहन कुमार डहरिया ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया की सत्र 2024 25 का आरंभ स्कूल में वृक्षारोपण से किया गया, जिसमें 60 पौधों का रोपण परिसर में किया गया। किचन गार्डन को विकसित करते हुए तार जाली एवं पोल के द्वारा गार्डन को संरक्षित किया गया है। व्यवसायी एवं समाजसेवी कैलाश बलानी जी द्वारा मध्यान्ह भोजन के लिए 170 थाली प्रदान किए गए ।
डॉ. पूजा भृगु द्वारा समस्त बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया । इसके साथ ही सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शोभाराम फूटान एवं जानकी फुटान द्वारा समस्त बच्चों को बेल्ट टाई वितरित किए गए।
शिक्षक दिवस के अवसर पर कमलनारायण यदु सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक द्वारा समस्त बच्चों को टाई बेल्ट कब्वितरण किया गया। इसके अलावा संकुल प्राचार्य नामदेव एवं पूर्व माध्यमिक शाला माता देवालय की प्रधानाध्यापिका प्रेमा मसीह द्वारा छात्रों के लिए टेबल कुर्सी एवं ऑफिस चेयर प्रदान किए गए जिसे मामूली मरम्मत करवा के बच्चों के लिए उपयोगी बनाया गया है।
शहर भाटापारा स्थित विभिन्न वार्डों के पार्षदों के द्वारा समस्त बच्चों के बैठने के लिए नया अतिरिक्त टेबल कुर्सी , जीम का सामान खेलकूद की सामग्री आदि प्रदान किए गए। अभी तीन दिन पहले अध्ययन अध्यापन को रोचक बनाने के लिए तुरंत मांग को पूरा करते हुए व्यवसायी राजेश ईदवानी जी द्वारा स्मार्ट टीवी भेंट किए गए हैं।
विद्यालय में शिक्षदूत से सम्मानित शिक्षक प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा स्कूल को लेजिम सेट प्रदान किया गया। विद्यालय में इस सत्र में अब तक सात बार न्योता भोज का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा शिक्षकों द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की क्लासेस संचालित किए गए थे , सामान्य ज्ञान की अतिरिक्त कक्षा अभी संचालित है , मुस्कान पुस्तकालय को वर्किंग बनाया गया है। इस प्रकार से समस्त शिक्षक शाला के उत्तरोत्तर प्रगति और विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। इन सभी कार्यों के लिए तथा एक सत्र में ही इतनी सारी उपलब्धि के लिए समस्त अतिथियों ने संस्था प्रमुख के साथ शिक्षकों की खूब प्रशंसा किए ।
प्रधान पाठक शत्रुहन डहरिया ने कहा है कि इस वर्ष विद्यालय को आदर्श घोषित किया गया है और इसके अनुरूप विद्यालय को छात्रहित में उत्कृष्ट और सुविधायुक्त बनाने का हर संभव प्रयास समुदाय के सहयोग से किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में माता-पिता एवं अभिभावकों की शानदार उपस्थिति रही। अंत में शहीद वीर नारायण सिंह स्कूल की प्रधान पाठक राजकुमारी साहू द्वारा आभार प्रकट करते हुए इस सफल आयोजन के लिए समस्त अतिथियों छात्रों पालकों, एसएमसी मेंबर्स सहयोगी शिक्षकों वीरेंद्र मानसरोवर , बंशीलाल चौहान ,सविता सोनकर , शत्रुघ्न कुर्रे ,ऋतु प्रिया निहाला, प्रोन्नत मतादेवालय की प्रधान अध्यापिका जेस्मिन राजसिंह , संकुल समन्वयक रामसागरपारा तेजराम वर्मा शिक्षिका ममता चौहान, कस्तूरबा विद्यालय के छात्रों,स्व सहायता समूह के सदस्यों , शाला सफाई कर्मचारी इन सब के प्रति आभार प्रकट किया है।


