बलौदा बाजार

मंजूषा अग्रवाल का सम्मान
23-Jan-2025 7:00 PM
मंजूषा अग्रवाल का सम्मान

भाटापारा, 23 जनवरी। वृंदावन हाल रायपुर में एक गरिमामय साहित्यिक समारोह में साहित्यकारों को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से सम्मानित किया गया।

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान द्वारा, हसदेव संरक्षण पर आधारित लेखों की श्रृंखला में शामिल साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित हुआ।

इस कार्यक्रम में रायपुर के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार मंजूषा अग्रवाल को उनकी हसदेव संरक्षण पर लेख के लिए पुरस्कृत किया गया तथा गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भागीदारी दी गई।

इसके पूर्व भी मंजूषा अग्रवाल को अनेक बार साहित्यिक क्षेत्र में विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है। उनकी इस उपलब्धि पर मित्रों, परिवारजनों और साहित्यकारों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।


अन्य पोस्ट