बलौदा बाजार

गुरु घासीदास के बताए सत्य के मार्ग में ही चलना चाहिए -टंकराम
23-Jan-2025 3:09 PM
 गुरु घासीदास के बताए सत्य के  मार्ग में ही चलना चाहिए -टंकराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 जनवरी। जिला मुख्यालय समीपस्थ ग्राम पंचायत रिसदा में सतनामी समाज द्वारा सात दिवसीय गुरु गद्दी नामायन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने शिरकत की।

नामायन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने सर्वप्रथम जोड़ा जैत खंभ स्थित बाबा के छायाचित्र की पूजा अर्चना किया तत्पश्चात मंच आसान होकर स्वागत अभिनंदन समाज प्रबुद्ध लोगों द्वारा किया गया।

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा द्वारा बताए गए सत्य के मार्ग में ही चलना चाहिए कभी भी नशा शराब का सेवन नहीं करना चाहिए नशा शरीर का विनाश तो करती ही है साथ ही पूरे परिवार व धन संपत्ति का भी नाश कर देती है इस कारण से हमें नशा कभी नहीं करनी चाहिए घासीदास बाबा जी द्वारा बताए गए सत्य के मार्ग पर चलने व उनके सत्य संदेशों को अपनाने के लिए प्रेरित किये।

 कार्यक्रम को पूर्व विधायक सनम जांगड़े द्वारा भी संबोधित किया गया और उनके द्वारा बाबा जी के सत्य संदेशों को अपनाकर सत्य के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए कहां गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों द्वारा मंत्री से सामुदायिक भवन व अलग से बाईपास सडक़ व पुरैना खपरी से रिसदा मार्ग को बनाने की मांग रखी गई जीस पर मंत्री टंक राम द्वारा रिसदा के विकास में कोई कमी नहीं होगी ऐसा आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सनम जांगड़े, ग्राम के सरपंच जितेंद्र खुटे ,उप सरपंच परेश वैष्णव, शुक्ला भाटा के सरपंच अजय गर्ग, सहकारी समिति रिसदा के अध्यक्ष जेठू राम यादव ,भाजपा नेता जितेंद्र धुरंधर ,पूर्व सरपंच उमेंद्रराम साहू, बलौदाबाजार कार्यालय प्रभारी राजेश वर्मा , भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा, सतनामी समाज ग्राम अध्यक्ष अनिल खुटे, भंडारी शिवदास जोशी,छाड़ीदार आनंद राम मंडले, प्रेम भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग व ग्रामीण जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट