बलौदा बाजार

मोहनीश गुप्ता को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पाथ ब्रेकर के रूप में मिला सम्मान
21-Jan-2025 3:36 PM
मोहनीश गुप्ता को राष्ट्रीय युवा महोत्सव  में पाथ ब्रेकर के रूप में मिला सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 21 जनवरी। 
छत्तीसगढ़ व देशभर में युवाओं को एकजुट कर उन्हें नेतृत्व और विकास के लिए प्रेरित करने वाला राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 इस वर्ष भी भव्य रूप से दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपन्न इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ राज्य से 110 युवा प्रतिनिधियों का चयन किया गया, जिन्होंने अपने प्रदेश की संस्कृति, विचारधारा और प्रतिभा को देशभर के सामने प्रस्तुत किया।

इस राष्ट्रीय आयोजन में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने न केवल राज्य का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि विकसित भारत-युवा संवाद प्रतियोगिता के तहत अपने विचारों से भविष्य की संभावनाओं को भी उजागर किया। विशेष रूप से, राज्य से तीन स्पेशल प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिन्होंने बिना किसी राजनीतिक सहयोग के सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए हैं। इन तीन प्रतिभागियों में भाटापारा निवासी मोहनीश गुप्ता को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक और सामाजिक योगदान के लिए ‘पाथ ब्रेकर’  के रूप में आमंत्रित किया गया।

शिक्षा के लिए समर्पित सेवा को मिला राष्ट्रीय सम्मान
राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक मोहनीश गुप्ता शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के कई दूरस्थ इलाकों में जाकर शिक्षा के अभाव से जूझ रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता की। इसके अलावा, उन्होंने शिक्षकों के लिए नई शिक्षा नीति पर विशेष सेमिनार आयोजित किए, जिससे प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिला।

युवा महोत्सव के मंच से अपने विचार व्यक्त करते हुए मोहनीश गुप्ता ने कहा, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण आधार है। युवाओं को न केवल पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करनी होगी, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में भी आगे आकर नेतृत्व करना होगा।

छत्तीसगढ़ के युवाओं की शानदार भागीदारी
छत्तीसगढ़ के 110 युवा प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया। पारंपरिक वेशभूषा और कला के माध्यम से उन्होंने प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत किया। 

राज्य के प्रतिनिधियों को इस उपलब्धि तक पहुंचाने में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, युवा खेल मंत्री तंकराम वर्मा और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का विशेष मार्गदर्शन रहा।

इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर से 3000 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। माई भारत  के वॉलंटियर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना , नेहरू युवा केंद्र, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद , भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित कई युवा संगठनों ने इस महोत्सव को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत
छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित तीनों विशेष प्रतिभागियों ने प्रदेश के लिए गौरव बढ़ाया है। विशेष रूप से मोहनीश गुप्ता का ‘पाथ ब्रेकर’ के रूप में चयन प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। उनकी इस उपलब्धि से शिक्षा और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले युवाओं को आगे बढऩे की नई ऊर्जा मिली है।
 


अन्य पोस्ट