बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 21 जनवरी। संयंत्र प्रमुख राजेश शंकर एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड रावन सीमेंट सीएसआर द्वारा 20 जनवरी को सी. एस. आर सामाजिक सुधार के तहत राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में ‘सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा’ थीम पर एक सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सी. एस. आर आडिटोरियम में किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में संयंत्र के सेफ्टी सुरक्षा विभाग से अग्निशमक सुरक्षा अधिकारी देवेश सिंग यादव एवं सीएसआर टीम ने युवाओं को यातायात नियमों का पालन एवं सडक़ सुरक्षा के उपर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।
उन्होंने देश-विदेश एवं आसपास होने वाले सडक़ दुर्घटनाओं एवं उनके पीछे कारण को समझाया। इस तरह सडक़ सुरक्षा के महत्वपूर्ण बातों को अपने जीवन में अमल में लाकर दुर्घटनाओं से बचने एवं सुरक्षित रहने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों से सडक़ सुरक्षा से संबंधित सवाल भी पूछे गये और उन्होंने अधिक से अधिक सवालों का जवाब देकर कार्यक्रम से जुड़ाव एवं संबंधित विषय में अपनी जानकारी प्रदर्शित किया गया।
सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने पर युवाओं ने कहा कि इस कार्यक्रम से जो हमें जानकारी मिली उसे अपने घरो में चर्चा करेंगे तथा घर के पुरूष सदस्यों को संभावित सडक़ दुर्घनाओं से बचने के लिए नियमों के पालन करने के लिए कहेंगे।कार्यक्रम में प्रशासन सीएसआर सुरक्षा विभाग प्रमुख संजीव मिश्रा भी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में सी एस एस प्रमुख विनोद श्रीवास्तव द्वारा यातायात के नियमों का पालन करनें के लिए प्रतिभागियों को जाकरुक किया गया वहीं सी एस आर अधिकारी ज्योत्सना पति द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को सडक़ सुरक्षा को दैनिक जीवन मे सुरक्षित रखने हेतु सडक सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर टीम से ताराचेद वर्मा , रमा वर्मा एवं टोपेश्वर मानिकपुरी, गैंदुराम ध्रुव की भूमिका रही।


