बलौदा बाजार

बाल कलाकारों ने बालयोगी को सुनाया रामलीला का पाठ
19-Jan-2025 2:24 PM
बाल कलाकारों ने बालयोगी को सुनाया रामलीला का पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 जनवरी।
भाटापारा रामलीला में प्रसिद्ध कथावाचक संत बालयोगी विष्णु अरोड़ा जी जो नागरिक ज्ञान यज्ञ समिति भाटापारा द्वारा आयोजित श्री देवी महापुराण में कथा वाचक संत बालयोगी विष्णु अरोड़ा जी द्वारा विगत 6 जनवरी से कल्याण क्लब भाटापारा में देवी के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन कर रहे थे एवं भक्ति का सागर बहा रहे थे, इसी बीच भाटापारा की प्राचीन एवं ऐतिहासिक 105 वर्ष पूर्ण कर चुकी आदर्श रामलीला नाटक मंडली कार्यालय में उनका आगमन हुआ।

रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं रामलीला समिति के पदाधिकारी व संरक्षक मंडल के द्वारा श्रीफल व फूलमाला पहनाकर एवँ आशीष लेते हुए बालयोगी विष्णु अरोड़ा का स्वागत हुआ एवं उसके पश्चात रामलीला में स्थापित भगवान रामदरबार, गणेशजी एवं शंकर जी के साथ रामचरित मानस रामायण की पुजा आरती कथावाचक अरोड़ा ने की। उन्होंने कहा मैं बहुत चकित हूं और मुझे बहुत आनंद आ रहा है कि इस रामलीला में बाल कलाकार पूर्ण समर्पण से कार्य करते हैं, कलाकार अपने जीवन में भी भगवान श्रीराम के चरित्र को यदि थोड़ा सा भी आत्मसात करें तो हम अपने चरित्र को भी उत्तम बना सकते हैं वहीं भगवान राम के चरित्र लीलाओं का वर्णन किया तथा बच्चों के द्वारा अभिनय प्रस्तुति भी बाल योगी जी के सामने प्रस्तुत की गई तथा संत बालयोगी जी ने रामलीला के प्रस्तुतिकरण की प्रक्रियाओं को विस्तार से समिति सदस्यों के माध्यम से जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन के माध्यम से नौरात्र में आयोजित लीलाओं का अवलोकन मैं भी अपने निवास स्थल पर करता रहता हूं।  वही संत जी ने धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करने के लिए भाटापारा के नागरिकों एवं रामलीला मंडली के सभी संरक्षक पदाधिकारी तथा बाल कलाकारों को बहुत-बहुत आभार एवं साधुवाद दिया। बालयोगी संत विष्णु अरोड़ा जी के आगमन कार्यक्रम में आदर्श रामलीला नाटक मंडली के समस्त पदाधिकारीगण संरक्षक मंडल एवं भाटापारा के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे। 

बाल कलाकारों में अक्षत जोशी, आदित्य जोशी, काव्यांश शर्मा, हर्ष गुप्ता, धर्मपाल सोनी, श्याम मल, आदित्य गुप्ता, लक्की चौरसिया, वासु शर्मा, वैभव शर्मा, शौर्य मिश्रा, मंगल मिश्रा, अभी अग्रवाल,नीलेश मल, नमन मल, शुभ केशरवानी,आदित्य सोनी एवं अन्य कलाकार भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट