बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार-भाटापारा, 15 जनवरी। बलौदाबाजार जिले के भाटापारा नगर पालिका के एक लोकार्पण कार्यक्रम में आज हंगामा मच गया।
इस बवाल के बीच कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक और गहमागहमी के साथ ही मारपीट हो गई, जिससे कार्यक्रम स्थल पर तनाव का माहौल बन गया है।
यहां भाटापारा में एक कार्यक्रम से पहले कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार बवाल हो गया। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले, धक्का-मुक्की हुई। पुलिस को बीच बचाव करने में काफी मशक्कत हुई।
बताया जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के द्वारा लोकार्पण किया जाना था, लेकिन कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षदों को जानबूझकर आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति से असंतोष फैल गया।
कार्यक्रम स्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हेमसागर सिदार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।
पुलिस दोनों पक्षों को समझाइश दे रही है। पुलिस स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं को शांत कर रही है।
खूब चले लात- घूंसे
दोनों ही पार्टियों के बीच विवाद इतना ज़्यादा बढ़ गया कि हाथापाई हुई और लात-घूंसे तक चल गए। दोनों पक्षों के बीच बचाव करने और मामला शांत कराने के लिए मौजूद पुलिस कर्मी बीच में पड़े, लेकिन बीच बचाव के लिए पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट गए।


