बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर ने 29 किसानों को दिए पंप
13-Jan-2025 2:59 PM
अल्ट्राटेक रावन सीएसआर ने  29 किसानों को दिए पंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 जनवरी। 
संयंत्र प्रमुख राजेश शंकर एवं एफएच - एचआर करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में उन्नत कृषि को ध्यान में रखते हुए, अल्ट्राटेक रावन सीएसआर ने शासकीय कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 29 किसानों को पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक पंप प्राप्त करने में प्रत्येक किसान को अंशदान राशि में सहयोग किया। शाकम्भरी योजना अन्तर्गत गांवों के 29 चयनित किसानों को शासन के मापदण्ड को पूरा करने पर यह पंप प्रदान किया गया।

पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक पंप वितरण के अवसर पर एक कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुचीन वर्मा ने पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक पंप से होने वाले लाभ के बारे में किसानों को अवगत कराया एवं अल्ट्राटेक को उसकी कार्य का सराहना करते हुए शासन की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया, वहीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खेमलता वर्मा ने किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाओं से अवगत कराया।

पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक पंप से लाभान्वित किसान मुख्यता रावन झीपन कसहीडीह, पेंड्री ,चुचरुंगपुर ,  गुमा ,  तिल्दाबाधां , छिराही, पडकीडीह, खपराडीह गांवों के है। 
सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव ने पेट्रोल एवं इलेक्ट्रीक पंप के बहुआयामी उपयोग के बारे में बताया तथा अधिकारी ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सी एस आर टीम से द्वारिका वर्मा , सुरेन्द्र यादव , ताराचंद वर्मा , रमा वर्मा एवं टोपेश्वर मानिकपुरी  की भूमिका रही।
समस्त किसानो ने अल्ट्राटेक को कृषक अंशदान में राशि के लिए सहयोग प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
 


अन्य पोस्ट