बलौदा बाजार

सोशल मीडिया पर हथियारों संग फोटो, 3 नाबालिग समेत 12 गिरफ्तार
12-Jan-2025 9:36 PM
सोशल मीडिया पर हथियारों संग फोटो, 3 नाबालिग समेत 12 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 जनवरी। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट कर समाज में खौफ और आतंक फैलाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने शुक्रवार को ऐसे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करते थे, इनमें से कुछ आरोपी नाबालिग हैं। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भाटापारा शहर, ग्रामीण इलाकों और बलौदाबाजार के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं, इनमें से कुछ आरोपी युवक हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है, जबकि तीन आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक धारदार हथियार जैसे चाकू, छुरी और अन्य उपकरण लेकर इलाके में घूम रहे हैं, इसके अलावा हथियारों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीरें भी अपलोड कर रहे हैं। इन तस्वीरों के जरिए वे समाज में डर और आतंक भी फैला रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार को बलौदाबाजार और भाटापारा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में  ईश्वर यादव (21), भूपेंद्र यादव (18), मौसम महिलागें (19), राकेश यादव (25), योगेश्वर बंजारे (21), कमल बंजारे (20), शुभम यादव (22), भानु वर्मा (18), विनोद कोसले (19) हैं।  इसके अलावा तीन नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे धारदार हथियार जैसे चाकू और छुरी रखते थे और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे।

 पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इन हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाम्र्स पर डालकर अपनी शख्सियत और ताकत का एहसास कराते थे। आरोपियों ने यह भी माना कि उनका उद्देश्य समाज में डर और भय फैलाना था, ताकि उन्हें ‘हीरो’ के रूप में देखा जाए।

युवाओं से एसपी की अपील

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के अभियानों का उद्देश्य समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। उनका यह भी कहना था कि पुलिस भविष्य में ऐसे मामलों में और भी कड़ी कार्रवाई करेगी।

 एसपी अग्रवाल ने युवाओं से अपील की कि वे इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहें और सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, जो हथियार रखने और चलाने से संबंधित कानून है।


अन्य पोस्ट