बलौदा बाजार

ट्रेलर की चपेट में मासूम की मौत, उत्तेजित लोगों का चक्काजाम
12-Jan-2025 9:33 PM
ट्रेलर की चपेट में मासूम की मौत, उत्तेजित लोगों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 जनवरी। जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित ढाबाडीह गांव में एक सडक़ हादसे में ढाई साल के एक मासूम की जान चली गई।

यह घटना शनिवार सुबह की है जब करही से बलौदाबाजार की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर सडक़ किनारे खेल रहे ढाई साल के शिवम रजक को कुचलते हुए निकल गया। मासूम शिवम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आक्रोशित  लोगों ने चक्का जाम कर दिया। जाम करीब 1 घंटे रहा सडक़ के दोनों और लंबा जाम लग गया।

मृतक बच्चे का नाम शिवम रजक था जो जांजगीर चांपा जिले के देवरा मूलमुला गांव के निवासी मुन्ना रजक का बेटा था। शिवम अपने माता-पिता के साथ रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई और ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर आ गया।

घटना के बाद गुस्सा आए ग्रामीणों ने सडक़ पर उतर कर चक्का जाम कर दिया। इस कारण से यातायात पूरी तरह बधित हो गया और सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि हादसे के लिए केवल ट्रेलर चालक ही नहीं बल्कि क्षेत्र में भारी वाहनों की नियंत्रित रफ्तार और सुरक्षा उपायों की कमी भी जिम्मेदार है।

 पुलिस ने ग्रामीणों को न्याय का आश्वासन दिया । और कहा कि ट्रेलर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया और यातायात सामान्य हुआ।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाया जाए और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की जाए किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनर्विवृति न हो।

10 दिनों मे नौ मौतें

जिले में पिछले 10 दिनों मे ही तीन सडक़ दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाएं सुरक्षा माह के प्रयासों की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े कर रही है। 2 जनवरी को राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130 बी के कलमीडीह कटगी के पास तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक को टक्कर मार दी थी जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।


अन्य पोस्ट